Saturday, July 18, 2020

सबसे सस्ता राखी सिर्फ Urbaneyogi.com पे मिलेगा



Urbaneyogirakhi

अभी रक्षा बंधन का त्यौहार आने वाला है। और हम सब बहनों को राखी तो चाहिए, लेकिन समस्या है हम कोरोना काल में ना तो घर से बाहर जा सकते हैं और ना ही राखी खरीदे बिना रह सकते हैं और राखी खरीद भी लिये तो क्या हम ना भाई को बुला सकते हैं ना भाई के घर जा सकते हैं। तो एक ही Option बचता है राखी कुरियर करे या फिर Online के द्वारा हम भेजे।

कई बार Online Site पे Simple राखी भी काफी मंहगा होता है और Delivery Charge काफी ज्यादा हो तो सीमित आय वाले लोग भी सोच में पड़ जाते हैं। इसलिये आज मैं आपको सबसे सस्ता Online Site बताने जा रही हुँ जिसमें आपको 10 रूपये से लेकर 69 रूपये तक की सुँदर और मजबुत
राखी मिल जायेगी।

इस Site  का नाम है  urbaneyogi.com  जहाँ आपको सबसे सस्ती राखी मिल जायेगी। यहाँ अलग अलग डिजाइन की राखी है जिसका Price अलग अलग है। urbaneyogi.com पे 10, 15,  , 25, 35, 69 रूपये तक की राखी available है।

सभी राखी अच्छी है और मजबुत भी है। यहाँ आपको Greeting Card With Rakhi भी Available है। जिसका Price मात्र 69 है। दुसरी site पे इतने कम Price में राखी भी नहीं मिलती और यहाँ आपको 69 रूपये में राखी के साथ एक बहुत ही सुँदर Greeting Card भी मिल रहा। अब बताईये इससे सस्ता और कहाँ आपको मिलेगा।
रक्षा बंधन का त्यौहार है बहनों का प्यार है और यहाँ सस्ती राखियों का बहार है।



भारत के किसी भी शहर गाँव और विदेशों में भी बहुत आसानी से भेजा जा सकता है।
Delivery Charge भी मात्र 47 रूपये है।  पेमेंट का Option भी बहुत सारे हैं जैसे :-

VISA, PayPal, Master Card, G Pay और Case On Delivery  उपलब्ध है।

My Opinion :- मुझे यह site बहुत किफायती और अच्छा लगा। आप यहाँ आइये और देखिये।


Google Translate :-

CHEAPEST RAKHI WILL BE AVAILABLE ONLY ON URBANEYOGI.COM



Urbaneyogirakhi

Right now the festival of Raksha Bandhan is coming. And all of us sisters want Rakhi, but the problem is we can neither go out of the house during the Corona period nor can we live without buying Rakhi and if we buy Rakhi then can we call neither brother nor brother can go home so there only one option left, send a Rakhi courier or we send it online.

Many times, simple rakhi on the online site is also very expensive and even people with limited income get into the delivery charge. That is why today I am going to tell you the cheapest online site, in which you can get beautiful and strong from Rs 10 to Rs 69.
You will get a rakhi.

The name of this site is urbaneyogi.com where you will get the cheapest rakhi. Here is a rakhi of different designs, whose price is different. urbaneyogi.com Rakhi up to Rs 10, 15, 25, 35, 69 is available.

All rakhi is good and also strong. Greeting Card With Rakhi is also available here. Whose price is only 69. On another site, Rakhi is not available at such a low price and here you also get a very beautiful Greeting Card with Rakhi for Rs. 69. Now tell me where else you will get cheaper than this.



Here is the link of urbaneyogirakhi: -


Delivery Charge is also just Rs 47. There are also many options of payment like: -

VISA, PayPal, Master Card, G Pay and Case On Delivery   available.

My Opinion: - I found this site very affordable and nice. You come here and see. 

Monday, July 13, 2020

Boutique Bio Wheatgerm Youthful Nursing Night Cream For Normal To Dry Skin Review Graph In Hindi

बायोटिक - नाईट क्रीम का आज मैं आपके सामने रिव्यू ग्राफ बताने जा रही हुँ। इसके फायदे नुकसान, कितने में मैंने इसे खरीदा ओर इसका ऑनलाइन और ऑफलाइन प्राइस क्या है।


Bio Wheatgerm Youthful Nurishing Night Cream - For Normal To Dry Skin

यह एक आयुर्वेदिक नाईट क्रीम है जो सामान्य और रुखी त्वचा के लिये एक अच्छी नाईट क्रीम है। मैंने अभी तक जितनी भी नाईट क्रीम इस्तेमाल की है उन सबमें यह सबसे बेस्ट है और साथ ही साथ काफी किफायती भी है। लेकिन तैलीय त्वचा के लिये शायद उतनी अच्छी ना हो। तो मैं आपको सबसे पहले इस क्रीम में शामिल आयुर्वेदिक पदार्थों के बारे में बता दुँ कि क्या - क्या इसमें मिलाया गया है और इसके क्या फायदे हैं।

Contains :-

1. अंकुरित गेंहू के बीज
( Ankurit Gehun Seed 5.0% ) -

अंकुरित गेहूं के बीज में भरपूर मात्रा में विटामिन ई पाया जाता है जो त्वचा के लिये अच्छा पोषक तत्त्व है। इससे त्वचा चमकदार भी हो जाती है। गेहूं के अंकुरित बीजों में विटामिन ए बी सी ई, और प्रोटीन काफी मात्रा में पाये जाते हैं जो त्वचा को हैल्दी बनाने का काम करते हैं। साथ ही साथ मिनरल्स फाइबर फोस्फोरस, मैग्नीशियम, आयरन, जिंक, फोलेट गंदगी निकालते हैं।

2. गाजर सीड  (  Gajar seed 1.0% ) -
गाजर में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो चेहरे की झुर्रियों को दुर रखने का कार्य करता है। इसमें पाया जाने वाला पोटैशियम त्वचा की डॉयनेस को दूर करता है औऱ जरूरी पोषण भी देता है जिससे स्कीन में नमी बनी रहती है। गाजर सीड स्किन के दाग धब्बों को दूर करता है तथा विषैले पदार्थ को बाहर निकालता है जिससे त्वचा साफ होती है। गाजर एक्ने जैसी समस्याओं से भी दुर रखता है और साथ ही साथ सनबर्न से भी बचाता है।

3.बादाम तैल ( Badam oil - 1- 0% ) -
बादाम तेल त्वचा संबंधी प्रोब्लम्स के लिये इस्तेमाल किया जाता है। बादाम तेल में विटामिन ए ई और डी पाया जाता है जो स्किन सेल्स को पोषण देता है। इसमें पाया जाने वाला मिनरल्स हमारी त्वचा के रोमछिद्रों के अंदर जाकर त्वचा के सेल्स को ठीक करता है।
विटामिन ई डार्क सर्कल्स को हटाता है, जलन,थकान को कम करता है। विटामिन डी डैड सेल्स को हटाकर नई  सेल्स के बनने और डैमेज सेल्स को रिपेयर करने में मदद करता है।
बादाम तैल एंटीएजिंग ऑयल है यह त्वचा की टैनिंग, जलन, रैशेज, और डॉयनेस को दुर करता है। यानि की सभी प्रकार की स्किन प्रोब्लम्स से बचाता है।

4. कूलजंन पादप 
 ( Kulanjan Rhizome - 0- 5 % ) -
 कुलजंन पादप त्वचा विकारों में काफी उपयोगी है। कुलजंन पादप अदरक के पौधे की तरह होता है। यह स्किन टोन को इम्प्रूव करता है और complexion को सही रखता है।त्वचा की एंटीऑक्सीडेंट और देखभाल व सुरक्षा करता है साथ ही साथ इंफेक्शन से बचाव भी करता है।

5. खुबानी सीड ऑयल
 (Jubani seed oil -0-5 % ) -
खुबानी के बीज या Apricot seed  में मौजूद विटामिन्स A, C, E नई सेल्स (cells) के विकास में मदद करता है। विटामिन C शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट का कार्य करता है जो त्वचा को हैल्दी रखता है। त्वचा चमकदार और विकारयुक्त हो जाती है।


6. सुरजमुखी तैल ( Sunflower oil -2-5 % ) 
Sunflower ऑयल में विटामिन A, C, D, E
मिनरल्स, कॉपर, जिंक, आयरन, फैटी एसिड पाया जाता है जो स्किन को लचीला बनाये रखता है, सुखा होने से बचाता है, इंफेक्शन से बचाव करता है। मुहांसे और एग्जिमा, सुजन को दुर करता है।

7. Purified water -Q.S

कंपनी का दावा -   यह एक आयुर्वेदिक नाईट क्रीम है जो एंटीऑक्सीडेंट हैैैैै यह स्किन को नेचुरल साफ, लचीला, और मॉइस्चराइज करता है।

 पैकेजिंग - मुझे इसका पैकेजिंग काफी अच्छा लगा। काफी एयरटाइट डब्बा है तो गिरने या Open होने का डर नहीं है। 

टैक्शचर - यह काफी स्मूथ है लगाना आसान है। white colour का क्रीम है जो त्वचा पर आसानी से फैलता है। थोड़ा ही लगाना काफी होता है। यह रूखी और सामान्य त्वचा के लिये परफेक्ट है।

फायदा - यह मेरी अब तक की महंगी सभी नाईट क्रीम मेें सबसे अच्छीी और किफायती हैै। ऑफलाइन 50 ग्राम का प्राइस 230 rs. है। मुझे ऑनलाइन फिल्पकार्ट सेे 184 rs. में मिला है। ऑनलाइन प्राइस up - Down होता रहता है। अभी एक दिन पहले इसका प्राइस 160 भी हो गया था। इसका flipkart का लिंक यहाँ शेयर कर रही हूं।





मेरे ऑब्जर्वेशन - मैंने तो 5 रेटिंग दिया है। क्योंकि अभी तक मुझे इतना सस्ता और बढ़िया नाईट क्रीम अभी तक तो नहीं मिला। और जब आप Flipkart से खरीदारी करते हो तो पैसे की बचत तो निश्चित है।
मैं तकरीबन दो साल से use कर रही हुँ तो मुझे ये बहुत पसंद है। 

नुकसान -  नुकसान तो मुझे कुछ नजर आता नहीं लेकिन एक बात है कि यह क्रीम ऑयली स्किन वालो को शायद सुट ना करे। बाकी कोई प्रोब्लम नहीं है।

 


Lehenga Choli Filpkart Below 999 review

एक दिन युं ही मैं Filpkart पर Search कर रही थी, Engagement party के लिए कोई अच्छा सा Dress जो Pocket friendly हो और ...