Showing posts with label Electric Product. Show all posts
Showing posts with label Electric Product. Show all posts

Monday, May 31, 2021

Oppo Band Style- Oximiter Review in Hindi

Oppo Band Style Oximiter Watch

अभी के समय में कोरोना के कारण हर तरफ प्रलय मचा हुआ है. लाखों लोग कोरोना से हर दिन संक्रमित होते जा रहे हैं ऐसे में बहुत ही जरूरी हो जाता है अपने स्वास्थ्य की और ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखा जाए.
यही सोच कर मैंने कुछ दिन पहले एक ऑक्सीमीटर की खरीदारी ऑनलाइन की है. कुछ दिनों से हम इसे इस्तेमाल कर रहे हैं और ये अच्छा काम कर रहा है।

 ऑक्सीमीटर की आवश्यकता -

 असल में आज के समय ऑक्सीमीटर की आवश्यकता इतनी ज्यादा इसलिए हो गई है कि कोरोना वायरस ने दुनिया भर में प्रलय मचा रखा हुआ है. कोरोना के संक्रमण से संक्रमित व्यक्ति के शरीर में ऑक्सीजन मात्रा कम होती रहती है. इसलिए समय-समय पर कोरोना संक्रमित मरीज अपने ऑक्सीजन लेवल चेक करते रहें ताकि ऑक्सीजन का लेवल तय मानक से हटने पर उसका तुरंत उपचार किया जा सके.

 आजकल घरों में थर्मामीटर की तरह मेडिकल किट के रूप में ऑक्सीमीटर भी रखा जाने लगा है.
 ऑक्सीमीटर की डिमांड कई गुना बढ़ गई है और बाजार में विभिन्न प्रकार के ऑक्सीमीटर मिलने लगे हैं. ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन की मात्रा नापने के अलावा पल्स रेट, वर्कआउट, कैलोरी, नींद आदि को ट्रैक करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. यही सोच कर मैंने Amzon से Oppo Smart band  ऑक्सीमीटर की खरीदारी की है.
मार्केट में बहुत सारे कम प्राइस में ऑक्सीमीटर Available है पर कई उनमें से नकली भी होते हैं जो ऑक्सीजन के लेवल की गलत रीडिंग करते हैं. यह सोचकर मैं ओप्पो ब्रांड का ऑक्सीमीटर ली हुँ.

Oppo Smart Band Oximiter -
Description :-
1.  Supported App - Heart Rate    Monitor dictation
2.  Brand - Oppo
3.  Colour - Black
4.  Device interface - Primary         touchscreen
5.  Screen Size - 1.1 inches
6.  water Resistance  - 5Atm water Resistant
7.  Supports - Andriod 
8.  Extra Sport strap
9.  Bluetooth vetsion 5.0
10. Battery - Rechargeable lithium -ion battery
11. Charge time - 1.5 Hours
12. Original price - 3,999 rupes







Details :-

 यदि आप ऑक्सीजन लेवल, प्लस रेट, हार्ट रेट, कैलोरी, नींद आदि को ट्रेक करने के लिये अच्छे ब्रांड की तलाश में है तो Oppo band number one है. सभी सुविधाएं इसमें perfectly अच्छी तरह से काम करती है.
मैंने इसे 2799 rupes में Amzon से खरीदा है. इसमें एक Oppo watch band के साथ extra स्ट्रेप मिलता है. बैट्ररी रिचार्ज के लिये चार्जर मिलता है और एक गाइड बुक भी Available है.

 Degion  - Oppo band style का यह फिटनेस Oximeter band काफी styles है. इस डिवाइस के degion को styles black and white colours में पेश किया गया है. इसे man and women दोनों पहन सकते हैं. 
Screen size 1.1 inches है. यह पहनने में भी काफी हल्का और कंफर्टेबल है इसे पहनने के बाद आपको शायद normal watch पहनना बिल्कुल पसंद नहीं आए. Oppo band style के साथ हमें एक extra strep फ्री मिलता है.

Work - Blood Oxigen को मॉनिटर करता है इस अलावा इस बैंड में हार्ट रेट चेकिंग के साथ - साथ 12 वर्कआउट मॉडस और 40 से ज्यादा watch degion मिलता है. Bluetooth 5.0 है.
पानी से भी सुरक्षित है और water Resistant  5 Atm है.  इसमें बैटरी Rechargeable मिलती है. 1.5 hours में batry full recharge हो जाती है.
यह एक अच्छे oximiter के साथ-साथ Oppo band style ugers के पुरे eight hours की sleeping cycle को चेक करता है. Oxygen saturation and respiratory rate की निगरानी करने में मदद करता है. इस वजह से यूजर्स की हेल्थ काफी ज्यादा फिट रह सकती है.

 यह Heart-rate को पल-पल चेक करता रहता है इसलिए हृदय गति बहुत कम या बहुत अधिक हो जाने पर वह Oppo band style हमें इस अनियमितता के बारे में सतर्क करता है और कंपन creat करता है.




Lehenga Choli Filpkart Below 999 review

एक दिन युं ही मैं Filpkart पर Search कर रही थी, Engagement party के लिए कोई अच्छा सा Dress जो Pocket friendly हो और ...