Showing posts with label kids products. Show all posts
Showing posts with label kids products. Show all posts

Monday, September 28, 2020

Kid's Battery Ride Bike review in hindi

मेरे बच्चे ने अपने एक Friend के पास एक Kids Ride Bike को देखा और बहुत जिद करने लगा कि उसे भी चाहिए। अब कोरोना की वजह से वैसे भी बाहर निकलना कम होता है तो Bike कहां मिलेगी, किस Shop पे मिलेगी यह सब सोचना ही Headache सा लगता है तो Finally मैं Online Search करने लगी। Search करने के दौरान मुझे Filpkart पर  Kids battery ride bike मिली। लेने से पहले मैं बहुत सोच रही थी खरीदना सही होगा या नहीं, पता नहीं अच्छा होगा लेकिन Finally मैं Filpkart से Order की। तो मैं इस kids bike का Review graph बताती हूं।

HLX - NMC BATTERY OPERATED FUN BIKE BATTERY OPERATED RID ON (Red)

Discription :
Maximum users weight -30kg.
Battery operated
Rechargeable
Material - Plastic
Delivery Condition - Non - assembled
Charging time - 8 to 10 hours
Orignal price - 4200


Details -
Maximum users weight - battery operated bike का maximum users weight 30kg है। 30kg वेट तक के बच्चे आराम से यह बाइक चला सकते हैं। 3 years से लेकर के 5 years तक के बच्चे को कोई प्रॉब्लम नहीं होती है यह बाइक चलाने में।
2 years तक के बच्चे भी आराम से इस बाइक को चला सकते हैं गिरने वगैरह का कोई डर नहीं रहता है। लेकिन बच्चे का weight बहुत ज्यादा हो तो गाड़ी की speed slow हो जाती है और चलाने में प्रॉब्लम होती है।  

Battery operated -  यह kids battery ride bike fully battery operated है। यह Battery से ही चलती है। बिना Battery के नहीं चलेगी। इसमें ride का without battery का अलग से कोई Option नहीं है।

Material - HIX kids ride bike का प्लास्टिक प्लास्टिक की quality ठीक-ठाक है बहुत ज्यादा Strong तो नहींं है But ठीक ही है।

Rechargeable - kids battery ride bike की Battery Rechargeable है। जब Battery discharge हो जाये तो फिर से Battery को Recharge किया जाता है।
Recharging time 8 to 10 hours है।
आठ से दस घंटे में Full charge हो जाता है और सारा दिन ride bike बच्चें चला सकते हैं।

Delivery Condition -  Delivery Condition यह है कि यह kids bike non assembled है। मतलब क्या है कि इस बाइक के part अलग-अलग है। टायर अलग है बॉडी पार्ट अलग है, लाइट अलग है। सभी part को हमें घर में ही जोड़ना या assembled करना पड़ेगा।
Non assembled होने के कारण बाइक लेने से पहले मैं बहुत कंफ्यूज थी। बहुत बार सोची मैं लूं या नहीं लूं, क्योंकि घर में मैं Bike part को जोड़ पाऊंगी या नहीं।
But जितना मैं सोचती थी उतना difficult भी नहीं था। ऐसा हमें लगता है कि हम असेंबल नहीं कर पाएंगे पर आराम से हो गया, कोई दिक्कत नहीं होती है। हां टाइम थोड़ा लगता जरूर है पर हो जाता है एक या 2 घंटे में आराम से kids battery ride bike के part joint हो जातें हैं।

Price -  3650rs में मैंने Filpkart से purchase किया। मुझे यह थोड़ा मंहगा पड़ा क्योंकि शायद उस समय कोई Sale नहीं चल 
रही थी। Sales में price कम हो जाता है। 2500-2600 से करीब भी कभी कभी हो जाता 
है।

Light -Music - बाइक के Fornt side में light and music है तो बच्चे बहुत enjoy करते हैं। Kids ride bike different brands, different type and different colours में available है। सबके price भी अलग अलग है।

My Opinion - Overall देखा जाए तो Bike ठीक है। But मुझे थोड़ा महंगा पड़ गया।लेकिन मेरे बच्चे बहुत खुश हैं इंजॉय कर रहे हैं, Daily बाइक चला रहे हैं तो ठीक है, लेकिन यह बाइक अगर मुझे 2500-2700 तक में मिलता तो Best रहता। HLX Kids ride bike देखने में जितना बड़ा लगता है उतना बड़ा नहीं है। Small size है इसलिए 1.5 years के बच्चे को कोई दिक्कत नहीं होती है चलाने में। 4months से use हो रहा है कोई Problem नहीं हुआ है। यह काफी Safe भी है। अगर थोड़ा से bike का care करें तो Long time तक चलने वाला है। 



Lehenga Choli Filpkart Below 999 review

एक दिन युं ही मैं Filpkart पर Search कर रही थी, Engagement party के लिए कोई अच्छा सा Dress जो Pocket friendly हो और ...